DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Monday, June 29, 2020

बिजली बिल से परेशान हुए तापसी पन्नू, रेणुका शहाणे समेत कई सेलेब्स, सौम्या बोलीं- लगता है लॉकडाउन सरचार्ज भी जोड़ दिया

लॉकडाउन के बाद आ रहे बेतहाशाबढ़े हुएबिजली के बिलों से सिर्फ आम जनता ही नहीं सेलेब्स भी परेशान हो रहे हैं। तापसी पन्नू, रेणुका शहाणे, सौम्या टंडन, नेहा धूपिया, डिनो मोरिया और पुलकित सम्राट जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने घर आए अनाप-शनाप बिजली के बिल के बारे में बताया है।

तापसी के घर का बिल 36 हजार रुपए आया है। इस बारे में रविवार को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं पिछले महीने मैंने अपार्टमेंट में ऐसा कौन सा नया उपकरण इस्तेमाल करना शुरू कर दिया या खरीद लिया, जिसकी वजह से मेरा बिजली का बिल इतना बेतहाशा बढ़ गया। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई आप किस तरह की बिजली का भुगतान हमसे ले रहे हैं।'

तापसी के घर आया कुल 44,640/- रु का बिल

वहीं दूसरे ट्वीट में तापसी ने अपने उस अपार्टमेंट के का जिक्र किया जहां कोई नहीं रहता है और उसका बिल 8,640 रुपए आया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'और ये बिल उस अपार्टमेंट के लिए है, जहां कोई नहीं रहता है और वहां हफ्ते में सिर्फ एक ही बार साफ-सफाई के लिए जाना होता है। अदाणी मुंबई अब मुझे इस बात की चिंता है कि कोई सचमुच उस अपार्टमेंट का इस्तेमाल हमारी जानकारी के बिना तो नहीं कर रहा है और आपने सच्चाई का खुलासा करने में हमारी मदद की हो।' दोनों ट्वीट के साथ उन्होंने बिजली बिल के फोटो भी शेयर किए।

रेणुका शहाणे के घर आया 18 हजार का बिल

रेणुका शहाणे ने भी ट्विटर के जरिए बेतहाशा बढ़कर आए अपने बिजली के बिल की शिकायत की। उन्होंने लिखा, 'प्रिय अदाणी कंपनी 9 मई को मुझे 5510/- रु का बिल मिला था, जबकि जून में मुझे मई और जून दोनों का मिलाकर कुल 29,700/- रु का बिल मिला। जिसमें 18080/- रु तो आपने मई महीने के जोड़े हैं। 5510/- रुपए किस तरह 18080/- रुपए बन गए।'

##

सौम्या टंडन का बिल 8से बढ़कर 28 हजार हो गया

तापसी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए सौम्या ने बताया कि 'अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई मेरा बिल औसत 8 हजार से बढ़कर 28 हजार रु आया है। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने लॉकडाउन सरचार्ज भी जोड़ा है।'

##

पुलकित सम्राट के घर आया 30 हजार का बिल

##

वीर दास ने पूछा- मुंबई में क्या किसी कोई और का बिल भी तिगुना आया है?

##

डिनो मोरिया ने बताया कि वे भी बिल देखकर झटका खा गए थे

##

नेहा धूपिया

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तापसी पन्नी, रेणुका शहाणे और सौम्या टंडन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ife4ms
https://ift.tt/389znl3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment