महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' की रिलीज को हाल ही में15 साल पूरे हो गए। इस खुशी में उन्होंनेगुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म को याद किया। इसका पोस्टर शेयर करते हुएबच्चन ने लिखा 'सरकार के 15 साल'....
अपनी पोस्ट के साथ ही उन्होंने कुछ पंक्तियां भी लिखीं, जिसमें उन्होंने बताया, 'घड़ियाँ दिन की बीत जाती हैं, सालों बाद, छवि उनकी सामने आती है, याद आते हैं वो क्षण, वो चित्रण, अर्पण, दर्पण, कारण था प्रण, समर्पण, स्पष्टीकरण, की यही हो उदाहरण, इस रूपांतरण का आभूषण, फ़िल्मीकरण, चले वर्षों, रहे आमरण!! मंगलाचरण, मंगलाचरण, मंगलाचरण !!!'
भूमि पेडणेकर और मनीष पॉल ने दी प्रतिक्रिया
अमिताभ की इस पोस्ट पर भूमि पेडणेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'पसंदीदा'। वहीं सेलिब्रिटी होस्ट और कॉमेडियन मनीष पॉल ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे ये फिल्म बेहद पसंद है सर और इसमें भी खासकर आप... मैं मानता हूं मैं बहुत से काम ऐसे करता हूं जिन्हें कानूनी नहीं कहा जा सकता। उफ ये डायलॉग, इसे कुछ दिन पहले ही मैंने अपने इंस्टा पर किया था... अमिताभ बच्चन सर।'
राम गोपाल वर्मा ने बनाई थी 'सरकार'
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 जुलाई 2005 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1972 में बनी अंग्रेजी फिल्म 'द गॉडफादर' पर आधारित थी। इस फिल्म में अमिताभ ने सुभाष नागले का किरदार निभाया था, जो कि शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे से प्रभावित था। उनके अलावा इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, केके मेनन, कटरीना कैफ, इशरत अली, अनुपम खेर, सुप्रिया पाठक और तनीषा मुखर्जी प्रमुख रोल में नजर आई थीं।
35 साल पुराना फोटो शेयर किया था
इससे पहले हाल ही में अमिताभ ने 1985 में पेरिस के मॉन्टमार्टे में लिया गया एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उनके साथ जया बच्चन और अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'पेरिस मॉन्टमार्टे, 1985... कलाकारों और चित्रकारों के लिए प्रसिद्ध बाहेमियन प्रांगण... जिसे प्रसिद्ध महान कलाकार टूलूस लॉटरेक ने बताया था... उन पर 'मौलिन रफ' नाम की एक फिल्म भी बनी थी, जिसमें अविश्वसनीय अभिनेता जोस फेरर थे...'
आगे उन्होंने लिखा, 'और बाद में बेज लुहरमन ने मौलिन रफ को बनाया था और निश्चित रूप से कलकत्ता के लोग पार्क स्ट्रीट पर मौजूद प्रसिद्ध नाइट क्लब मौलिन रफ में भी वक्त बिताते होंगे, हमने वहां 1962 से 1968 के बीच रातें गुजारीं... और लुईस बैंक्स और गायक पैम क्रेन का बैंड... आह्ह्ह्ह वो भी क्या दिन थे मेरे दोस्त.. वापस फोटो पर आते हैं, अभिषेक सोच रहा है कि मेरा बनाया जा रहा पोर्ट्रेट बिल्कुल गलत जा रहा है...'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/15-years-of-sarkar-amitabh-bachchan-shares-memorable-post-for-film-127469796.html
No comments:
Post a Comment