DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Friday, July 31, 2020

रिया के आने के बाद सुशांत बनाने लगे थे परिवार से दूरी, घर के बाहर इंतजार कर रही बड़ी बहन से मिलने से कर दिया था इनकार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग डेढ़ महीने के बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। अंकिता ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 2016 में ब्रेकअप हो जाने के बाद वह सुशांत के टच में नहीं थीं लेकिन उनकी बहनों और पिता से जुड़ी हुई थीं।

अंकिता ने कहा कि उनके पास सुशांत का फोन नंबर भी नहीं था और वह पिछले चार सालों से उनके टच में नहीं थीं। अंकिता ने कहा, हम जानते थे कि हम अब उस तरह से बात नहीं कर पाएंगे। जो होना था हो गया। वो अपनी लाइफ में खुश थे और मैं अपनी।

परिवार से दूर हो गए थे सुशांत

अंकिता ने इस इंटरव्यू में सुशांत और उनके परिवार में आई दूरी पर भी बात की। अंकिता ने कहा, 'सुशांत की बड़ी बहन रानी नवंबर 2019 में सुशांत से मिलने उनके घर गई थीं। सुशांत उनसे मिलने के लिए तैयार थे लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ और उन्होंने मिलने से मना कर दिया।'

रानी दीदी ने मुझसे कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि सुशांत पर कोई प्रेशर है। सुशांत इससे पहले रानी दीदी के खिलाफ कभी नहीं जाते थे। मां के देहांत के बाद दीदी की बात को कोई नहीं टालता। यह बात सुनकर मुझे शॉक लगा था क्योंकि हम जब तक साथ थे ऐसा कभी नहीं हुआ जब सुशांत को मैंने रानी दीदी के खिलाफ जाते हुए देखा हो।

रिया के लाइफ में आने के बाद बदले सुशांत

सुशांत के व्यवहार से दुखी रानी दीदी ने मुझसे कहा था, 'मैं अपने भाई को खो रही हूं। तब मैंने उनसे कहा था भगवान पर भरोसा रखिए, सब ठीक हो जाएगा। रानी दीदी इस बात को लेकर चिंता थी कि कोई है जो सुशांत को प्रभावित कर रहा है, क्योंकि सुशांत ऐसे इंसान नहीं थे जो किसी के दबाव में आएं या किसी की सुनें। अंकिता ने कहा कि रिया एक साल पहले जब सुशांत की लाइफ में आईं तो यही वो समय था जब सुशांत अपने परिवार से दूरी बना ली थी।'

लिव इन में थे रिया-सुशांत

सुशांत तकरीबन एक साल से रिया के साथ लिव इन में रह रहे थे। 8 जून को सुशांत से झगड़ने के बाद रिया उनका घर छोड़कर चली गई थीं। सुशांत की बहन मीतू ने यह बात बिहार पुलिस को अपने बयान में बताई। उन्होंने यह भी बताया था कि घर से जाते वक्त रिया ने सुशांत से यह भी कहा था कि वह अब कभी नहीं लौटेंगी। इसके बाद 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh rajput started maintaining distance from his family after rhea chakraborty came into his life


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hQNFuk
https://ift.tt/2XdZQcO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment