DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Sunday, August 2, 2020

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सलियान की मां का दावा, 'एक्टर का नहीं है बेटी की मौत से कोई लेना देना'

बिहार में सुशांत के पिता द्वारा केस किए जाने के बाद से ही मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि सुशांत सुसाइड से एक रात पहले अपनी एक्स मैनेजर दिशा सलियान की मौत में नाम जोड़े जाने से परेशान थे। इसपर अब दिशा की मां ने बताया कि दिशा के सुसाइड से एक्टर का कोई ताल्लुक नहीं है। यहां तक कि सुशांत का काम छोड़ने के बाद से दिशा की उनसे कोई बातचीत नहीं थी।

हाल ही में जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में दिशा की मां ने बताया कि कई दिनों तक उनके परिवार को ये जानकारी नहीं थी कि वो सुशांत सिंह के साथ काम करती थीं। उन्होंने बताया कि एक्टर का काम छोड़ने के बाद दिशा का उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं था ना ही इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति से उनकी बातचीत थी।

रणबीर कपूर के साथ काम ना कर पाने से थीं परेशान

दिशा की मां ने आगे इंटरव्यू में बताया कि सुशांत से पहले वो एश्वर्या राय के साथ फिल्म जज्बा और ऐ दिल है मुश्किल में काम कर चुकी हैं। दिशा रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती थीं मगर जब ऐसा नहीं हो सका तो वो थोड़ी परेशान हो गई थीं।

आखिरी मुलाकात में सुशांत ने दोस्त से किया था दिशा का जिक्र

हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ के रूममेट और दोस्त सिद्धार्थ ने बताया कि वो सुशांत की मौत से एक दिन पहले ही उनसे मिले थे। 13 जून को रात 1 बजे जब सिद्धार्थ सुशांत से मिले थे तब वो दिशा की मौत से परेशान थे। दिशा एक्टर की एक्स मैनेजर थीं जिस वजह से सुशांत के लिए भी कुछ ब्लाइंड आइटम लिखे जा रहे थे। ये सब देखकर सुशांत काफी परेशान थे। कुछ खबरों की मानें तो दिशा और सूरज पंचोली रिलेशन में रह चुके थे इसलिए ही सूरज और सुशांत की भी लड़ाई हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant's X manager Disha Saliyan's mother claims, 'Actor has nothing to do with daughter's death'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hU0O5K
https://ift.tt/3jZFCxc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment