सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उजागर हुए ड्रग्स मामले में अब खुद सुशांत ही फंसते जा रहे हैं। आलम यह है कि अब रिया और उनके भाई शोविक से ज्यादा उंगलियां सुशांत पर उठ रही हैं। शायद यही वजह है कि दिवंगत अभिनेता का परिवार एनसीबी की जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है और इस पर सवाल उठा रहा है। रिया चक्रवर्ती के बाद शनिवार को सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने भी एनसीबी के सामने सुशांत के ड्रग्स लेने की बात कही।
सारा ने सुशांत के साथ रिलेशनशिप की बात मानीं
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की पूछताछ में सारा अली खान ने माना कि 2018 में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान दोनों का अफेयर शुरू हुआ था और इस दौरान वे सुशांत के साथ रहने उनके केप्री हाउस स्थित घर रहने भी चली गई थीं।
सारा के मुताबिक, वे सुशांत के साथ 5 दिन के लिए थाइलैंड के कोह समुई आइलैंड पर गई थीं, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी। उन्होंने यह बात स्वीकार की कि 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स लेते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/309UXmp
https://ift.tt/30rryVh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment