DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Saturday, October 3, 2020

12 घंटे में यूएस का बेस्ट सीलिंग बुक बना प्रियंका का मेमॉयर 'अनफिनिश्ड', एक्ट्रेस ने लिखा- उम्मीद है आपको बुक पसंद आएगी

प्रियंका चोपड़ा की मानें तो उनका मेमॉयर 'अनफिनिश्ड' महज 12 घंटे के अंदर यूएस में बेस्ट सीलिंग बुक बन गया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "12 घंटे से भी कम समय में हमें यूएस में नंबर 1 बनाने के लिए शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि आपको बुक पसंद आएगी।

सालों पहले रख लिया था मेमॉयर का नाम

इससे पहले शुक्रवार को प्रियंका ने बुक का कवर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- मैंने इस मेमॉयर का नाम सालों पहले तब रख दिया था, जब इसे लिखना भी शुरू नहीं किया था।

20 साल से पब्लिक पर्सन होने के नाते, मेरे पास एक लंबी लिस्ट थी, जिसे मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर तरीके से जांचना था कि मैं कितनी अनफिनिश्ड हूं। लेकिन मेमॉयर लिखने में फनी चीज यह है कि आपको चीजों को अलग तरीके से देखना होता है।

इतनी सारी चीजों को समेटने के समय मैंने महसूस किया कि अधूरा होना मेरे लिए गहरा अर्थ रखता है और हकीकत में यह मेरी जिंदगी के ज्यादातर आम चीजों में से एक है।

##

वीडियो शेयर कर लिखा था- यह मेरी कहानी है

इससे पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए थे और कैप्शन में लिखा था, "हर मेरी कहानी है।" वीडियो में प्रियंका के बचपन से लेकर मिस वर्ल्ड बनने और फिर बॉलीवुड में संघर्ष कर अपना मुकाम बनाने के बाद हॉलीवुड तक के सफर को दिखाया गया था। प्रियंका ने अपनी और निक जोनास की शादी के बारे में भी बताया था।

##

आखिरी बार द स्काई इज पिंक में दिखी थीं

वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में प्रियंका को आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था। प्रियंका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी थीं। फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम की भी अहम भूमिका थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra's memoir Unfinished becomes the best-selling book in US within 12 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3inJ4Ql
https://ift.tt/36v5bC6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment