DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Thursday, October 22, 2020

ऋतिक रोशन की मां पिंकी कोरोना पॉजिटिव: 67वें बर्थडे पर सामने आई खबर, 15 दिन से खंडाला में हैं क्वॉरैंटाइन

ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यह खबर गुरुवार को उनके 67वें जन्मदिन पर सामने आई। हालांकि उनके लक्षण एसिम्प्टोमैटिक हैं। पिंकी के अनुसार वे इन दिनों राकेश रोशन के साथ खंडाला में हैं। जहां वे और उनका पूरा स्टाफ हर 20 दिन में कोरोना टेस्ट करवाता है। पिंकी का पिछला टेस्ट पॉजिटिव आया।


शुक्रवार को होगा एक और टेस्ट
पिंकी गुरुवार को 67 साल की हो गई हैं। इसी बीच उनके बच्चों ने उनके घर के बाहर एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया। जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके किया है। पिंकी का शुक्रवार को एक और टेस्ट होगा और उन्हें उम्मीद है कि वह निगेटिव आएगा। इस पूरे आइसोलेशन के दौरान पिंकी के साथ उनकी मां, सुनयना और नातिन सुनारिका भी थीं।

सुशांत को लेकर लिखी बड़ी बात

इन सारी खबरों से पहले पिंकी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 4 महीने बाद उनकी फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा था- हर कोई सच जानना चाहता है। लेकिन ईमानदार कोई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि दुआएं ताकतवर होती हैं, यूनिवर्स भी ताकतवर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hrithik Roshan's mother Pinkie roshan tested Corona positive and news revealed on her 67th birthday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dKEESQ
https://ift.tt/37uKAOF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment