DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, October 20, 2020

मुरलीधरन की बायोपिक '800' से हट चुके विजय सेतुपति की बेटी को मिली रेप की धमकी, यूजर बोला- तभी तमिलियन्स का दर्द समझोगे

साउथ सिनेमा के एक्टर विजय सेतुपति ने जब से मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 में काम करने का ऐलान किया था। तब से ही वे तमिलियन्स के निशाने पर थे। लगातार हो रही आलोचना के चलते विजय ने इस फिल्म से खुद को हटा लिया। लेकिन अभी भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब एक ट्विटर ने विजय की बेटी का रेप करने की धमकी दी है। इसके बाद फैन्स के साथ साउथ इंडियन एक्टर्स ने भी धमकी देने वाले को अरेस्ट करने की मांग की है।

डिलीट कर दिया अकाउंट
विजय की बेटी को धमकी देने वाले यूजर रितिक राज ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। यूजर ने तमिल में लिखा था कि जब उसकी बेटी के साथ होगा तो उसे तमिलियन का दर्द समझ आएगा। विजय के फैन्स और बाकी लोग भी इस यूजर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीप्रदा ने भी लिखा है कि बहुत खुशी होगी कि इसके आदमी की शिकायत हो, मैं इसे अरेस्ट होते देखना चाहती हूं।

मुरली पर लगे हैं तमिलियन्स से धोखा करने के आरोप
इससे पहले एमडीएमके के महासचिव और राज्यसभा सदस्य वाइको ने कहा था कि मुरलीधरन को पूरी दुनिया में तमिल जाति से विश्वासघात करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने श्रीलंकाई गृहयुद्ध के दौरान 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का समर्थन किया था। जब श्रीलंका में अपने बच्चों के लापता होने पर तमिल महिलाएं भूख हड़ताल कर रही थीं, तब मुरलीधरन ने इसे नाटक कह उन्हें अपमानित किया था

मुथैया ने की विजय से अपील- आप फिल्म छोड़ दो
बायोपिक पर लगातार हो रही ट्रोलिंग को देखते हुए श्रीलंकाई बॉलर मुरलीधरन ने एक नोट लिखा था- मेरी बायोपिक 800 को लेकर चल रहे विवाद के कारण मैं यह नोट जारी कर रहा हूं। कुछ गलतफहमियों के कारण लोग विजय सेतुपति से फिल्म छोड़ने कह रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि तमिलनाडु के बेहतरीन एक्टर को किसी तरह की कोई परेशानी हो। इसलिए मैं उनसे यह फिल्म छोड़ने की अपील करता हूं। फिल्म के कारण विजय को भविष्य में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Muthiah Muralitharan's biopic '800' Vijay Vijay Sethupathi's daughter received rape threat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31n3l2w
https://ift.tt/31GvnGL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment