DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Sunday, October 4, 2020

तापसी पन्नू ने कुछ न्यूज चैनल्स का मजाक उड़ाते हुए लिखा- हमारी जगह लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद, उम्मीद है अब अपना फोकस असली खबरों पर रखेंगे

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए समाचारों के नाम पर कुछ भी चलाने वाले कुछ न्यूज चैनल्स का मजाक उड़ाया। एक्ट्रेस ने अनलॉक के पांचवें चरण में सिनेमाघरों को खुलने की अनुमति मिलने के बारे में बताते हुए कहा कि अब कुछ न्यूज चैनल्स से उम्मीद की जा सकती है कि वे अपना ध्यान लोगों का मनोरंजन करने की बजाय असली खबरें दिखाने पर लगाएंगे।

तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब जबकि सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति मिल गई है, तो कुछ 'समाचार' चैनल्स से ये उम्मीद रहेगी कि वे भी अपना 50 प्रतिशत ज्यादा ध्यान 'वास्तविक' समाचारों पर लगाएंगे। धन्यवाद दोस्तों, आपने लॉकडाउन के दौरान हमारी जगह मनोरंजन के किले को लंबे समय तक संभाले रखा। अब यहां से हम संभाल लेंगे। #SharingCaring'

'बस पूछता है, जवाब नहीं सुनता'

इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही तापसी ने एक अन्य ट्वीट करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें लंबे समय से सुशांत की मौत को हत्या साबित करने में लगे एक न्यूज चैनल का मजाक उड़ाया गया है। इसे शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'बस पूछता है, जवाब नहीं सुनता'।

##

15 अक्टूबर से खुलेंगे थिएटर्स

केंद्र सरकार ने हाल ही में अनलॉक-5 के नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए पिछले छह महीने से बंद सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और थिएटर खोलने की अनुमति दे दी। जिसके तहत 15 अक्टूबर से सिनेमाहॉल दर्शकों की कुल संख्या क्षमता से 50 प्रतिशत कम रखते हुए खुल सकेंगे। साथ ही इस बारे में अगले कुछ दिनों में सरकार स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (एसओपी) भी जारी करेगी।

'जनता' की डिमांड पर किया डांस

इससे पहले तापसी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे पंजाबी गाने मैं तो 'मुखड़ा देख के मर गया नीं' पर स्टाइल मारती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये जनता की मांग पर... और वो जनता मूलरूप से पन्नू परिवार की ही है। आप जिस गाने को सुनते हुए बड़े होते हैं, वो हमेशा विशेष रहता है।'

##

अनुराग कश्यप का किया था समर्थन

हाल ही में जब तापसी के दोस्त और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक एक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे तो तापसी ने इस मामले में उनका समर्थन करते हुए लिखा था, 'आपके लिए मेरे दोस्त, जो कि सबसे बड़े नारीवादी हैं, जिन्हें मैं जानती हूं। जल्द ही आपको सेट्स पर कला का एक और टुकड़ा बनाते हुए देखेंगे, जो बताएगा कि आपके द्वारा बनाई गई दुनिया में महिलाएं कितनी शक्तिशाली और महत्वपूर्ण होती हैं।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Taapsee Pannu takes a jibe on news channels : says Thank you guys, you held the fort of entertainment long enough on our behalf during Lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SrPm70
https://ift.tt/3cU14AE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment