DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, October 6, 2020

अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, अभिनेता ने कहा- उनके असमय चले जाने से हमारे परिवार को गहरा दुख पहुंचा है

बॉलीवुड डायरेक्टर और अभिनेता अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का सोमवार की रात मुंबई में निधन हो गया। इस बारे में अजय ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 51 साल के थे। अभिनेता ने बताया कि महामारी की वजह से प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए अजय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके असामयिक निधन ने हमारे परिवार को गहरा दुख पहुंचा है। अजय देवगन फिल्म्स और मुझे उनकी बेहद याद आएगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीजिए। महामारी की वजह से हम निजी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे।'

अजय की कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे

अनिल देवगन ने अपने करियर में ज्यादातर काम अजय देवगन के साथ किया। उन्होंने साल 1996 में आई फिल्म 'जीत' के अलावा अजय देवगन की फिल्मों जान, इतिहास, प्यार तो होना ही था और हिंदुस्तान की कसम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया।

अजय और अनिल देवगन।

अजय देवगन की दो फिल्मों का निर्देशन भी किया

अनिल ने साल 2000 में बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'राजू चाचा' बनाई। इसके बाद साल 2005 में 'ब्लैकमेल' और 2008 में 'हाल-ए-दिल' लेकर आए। इनमें से 'ब्लैकमेल' में भी अजय लीड रोल में थे। अजय देवगन की एक अन्य फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में वे क्रिएटिव डायरेक्टर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनिल देवगन ने अपने करियर में ज्यादातर काम अजय देवगन के साथ किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d74wbk
https://ift.tt/2GGCTcY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment