DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Saturday, October 17, 2020

मुंह में छाले हो या गला बैठा हो मुलेठी से मिलेगी राहत, यह पेट में ऐंथन और दर्द दूर कर रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है

बारिश गई है और हवाओं में हल्की ठंडक घुलने लगी है। मौसम में हुए इस बदलाव के कारण गले में कई तरह की समस्याएं होती हैं। इसमें ख़राश होना, हल्का दर्द होना, गला बैठने जैसी कई दिक़्क़तें आती हैं। मुलेठी का इस्तेमाल करके रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और इनसे बचा जा सकता है। जानिए, मुलेठी कब-कब इस्तेमाल कर सकते हैं...

1. मुंह के छाले दूर करती है
मुलेठी का छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर चूसने से मुंह के छाले ठीक होते हैं। इसके पाउडर को थोड़े से शहद में मिलाकर खाने से काफ़ी आराम मिलता है।

2. गले की समस्याओं से निजात
गले की सूजन, इंफेक्शन, ख़राश, गला बैठने पर मुलेठी का एक टुकड़ा लेकर उसे चूसें। इससे मुंह और गले की दिक्कतों से राहत मिलेगी।

3. यूरिन इंफेक्शन में राहत
यूरिन में जलन और बार-बार यूरिन आने की समस्या को दूर करने के लिए मुलेठी सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए 2-4 ग्राम मुलेठी पाउडर को गर्म दूध के साथ पिएं, फ़ायदा होगा।

4. पेट की मुश्किलें दूर होंगी
पेट और आंतों में ऐंठन होने पर मुलेठी का पाउडर शहद के साथ दिन में 2-3 बार खाएं। पेट दर्द, सूजन और ऐंठन दूर होगी।

5. मासिक की समस्या में सुधार होता है
5 ग्राम मुलेठी पाउडर थोड़े शहद में मिलाकर चटनी जैसा बनाएं। इसे खाकर ऊपर से ठंडा दूध घूंट-घूंट कर पीने से मासिक स्राव नियमित हो जाता है। दूध-मिश्री संग मिलाकर भी पी सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Ayurveda Immunity | Coronavirus Mulethi Is Great For Immunity; Know What Is The Benefit Of Licorice


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k9oowT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment