DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Monday, October 19, 2020

मोहाली में आनंद कारज से पहले दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगी नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, एक दिन पहले रिलीज होगा सॉन्ग

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी 24 अक्टूबर को होने जा रही है। इस बीच खबर सामने आई है कि वे दोनों दो दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे। इस दौरान नेहा और रोहन के घरवाले ही मौजूद रहेंगे। नेहा की शादी से पहले 21 अक्टूबर को रोहन के साथ उनका पहला एलबम नेहू दा व्याह भी रिलीज होगा।

लोगों को पहले यही लग रहा था कि इनकी शादी केवल सॉन्ग प्रमोशन का स्टंट है। जो लॉकडाउन वेडिंग पर बेस्ड है।

मोहाली में होनी है दोनों की शादी
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार नेहा की शादी मोहाली में हो रही है। दोनों ने एक ही फोटो को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 9 अक्टूबर को शेयर किया था और अपने रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा की थी। इसके पहले भी रोहनप्रीत की फैमिली के साथ कुछ फोटो वायरल हुए थे, जिनके बारे में कहा गया था कि ये नेहा कक्कड़ की रोका सेरेमनी की हैं।

दोनाें की शादी का ट्विस्ट
बात अगर इन दोनों सिंगर्स की करें तो नेहा इसके पहले हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। वहीं इंडियन आइडल के सेट पर टीआरपी बढ़ाने किए गए स्टंट में आदित्य नारायण के साथ शादी रचाई थी। वहीं नेहा से पहले रोहनप्रीत शहनाज ग‍िल से शादी करने कलर्स टीवी के र‍िएलिटी शो में भी पहुंचे थे। हालांकि कोरोना के चलते इस शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neha Kakkar and Rohanpreet singh will do register marriage in Delhi before Anand Karaj in Mohali


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34bAJLO
https://ift.tt/31l8iZH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment