DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Monday, October 19, 2020

दिल्ली शूट के दौरान आमिर खान की पसली में लगी थी चोट, बावजूद इसके पेनकिलर्स खाकर करते रहे शूटिंग

आमिर खान इन दिनों लाल सिंह चड्‌ढा की शूटिंग में लगे हुए हैं। एक दिन पहले ही उनका दिल्ली शेड्यूल कम्पलीट हुआ। लेकिन इस बीच खबर सामने आई कि इसी दौरान आमिर खान को पसली में चोट लगी, जिससे वे बेहद तकलीफ में रहे। लेकिन वर्क कमिटमेंट के चलते आमिर ने पेनकिलर्स खाकर शूटिंग पूरी की।

आमिर नहीं चाहते उनकी वजह से देरी हो
शूटिंग सेट से जुड़े एक सूत्र के अनुसार- आमिर को यह चोट एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान लगी। हालांकि इस वजह से फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी गई। आमिर ने खुद की हालत देखी और कुछ ही समय में दवाइयों की मदद से शूटिंग फिर से शुरू कर दी। आमिर अपनी ओर से फिल्म में अब और देरी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए वे बिना रुके शूट कर रहे हैं।

फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है फिल्म

'लाल सिंह चड्ढा' की टीम शूटिंग के लिए कोरोना संक्रमण से जुड़ी सभी जरूरी सावधानियों का पालन कर रही है। आमिर को चोट तब लगी जब वे फिल्‍म की कहानी के मुताबिक फ्लैशबैक में एक रनिंग सीक्वेंस शूट करते हुए लगातार दौड़ रहे थे। आमिर की यह फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है। पिछले दिनों करीना कपूर ने अपने हिस्से की शूटिंग कम्पलीट करके सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan continues Delhi shoot of laal singh chaddha despite rib injury


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ioxbs
https://ift.tt/348QKSs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment