DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, November 3, 2020

बदले हुए नाम के बाद 'लक्ष्मी' का दूसरा गाना बम भोले रिलीज, इलेक्ट्रिफाइड सॉन्ग में अक्षय का एनर्जी लेवल 200% दिखा

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी का दूसर सॉन्ग बम भोले रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय का लुक और उनकी एनर्जी का अलग ही लेवल दिखाई दिया। बम भोले का म्यूजिक, लिरिक्स और प्रोग्रामिंग उलुमनाटी ने तैयार किया है। जबकि आवाज वायरस की है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर गाने की लिंक शेयर की।

साड़ी-चूड़ी पहने अक्षय ने किया जबरदस्त डांस
हॉरर कॉमेडी लक्ष्मी का यह दूसरा गाना है। इससे पहले बुर्ज खलीफा रिलीज हो चुका है। सॉन्ग में अक्षय ट्रांसजेंडर लक्ष्मी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में भगवान शिव का अर्धनारीश्वर रूप भी है, जिसके सामने अक्षय 200% एनर्जी के साथ डांस करते दिख रहे हैं।

विवादों के बाद बदला नाम
पिछले कई दिनों से फिल्म के नाम को लेकर चल रहे विवाद के बाद मेकर्स ने इसका नाम लक्ष्मी बॉम्ब से बदलकर लक्ष्मी कर दिया है। लक्ष्मी 2011 में आई तमिल फिल्म मुनि 2:कांचना की रीमेक है। जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय के साथ किआरा आडवाणी, अश्विनी कलसेकर, शरद केलकर, मनु रिषी और आयशा रजा भी नजर आएंगे। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर 9 नवंबर को रिलीज हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Laxmi's second song Bam Bholle out now Akshay kumar's energy level showed 200% in electrified song


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/387BlV2
https://ift.tt/329izIU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment