DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Wednesday, November 25, 2020

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल पर्यटकों के लिए खुला, 45.5 मीटर गहरे पूल में मेहमानों के रहने की व्यवस्था भी

पोलैंड में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल ‘डीपस्पॉट’ पर्यटकों के लिए खुल गया है। इसकी गहराई 45.5 मीटर (150 फुट) है। पर्यटक डीप डाइविंग का अनुभव कर सकें इसलिए लिए इसमें इसमें अंडरवॉटर गुफाएं भी बनाई गई हैं।
आमतौर पर एक सामान्य पूल 25 मीटर गहरा होता है। यहां मेहमानों के रुकने की भी व्यवस्था है। वे कमरे के अंदर से ही डाइविंग को देख सकते हैं। अभी तक सबसे गहरे पूल का रिकॉर्ड 42 मीटर गहरे इटली के मोंटेग्राटो पूल के नाम था। यह रिकॉर्ड अब टूट चुका है।

पहले ही दिन 8 डाइवर्स पहुंचे

'डीपस्पॉट' पूल पोलैंड के सेंट्रल पॉलिश टाउन में बना है। यहां डाइवर्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। शनिवार को पहली बार यह पर्यटकों के लिए खोला गया। पहले दिन यहां दर्जनों कस्टमर्स के साथ अंडरवाटर रोमांच का अनुभव करने के लिए 8 डाइवर्स भी पहुंचे।

'यहां डाइविंग सीखना मजेदार अनुभव'

39 साल के डाइविंग इंस्ट्रक्टर कैक्प्रजेक कहते हैं, इस पूल में मछलियां या कोरल रीफ मौजूद नहीं है। यह समुंद्र का विकल्प नहीं है लेकिन डाइविंग सीखने के लिए बेहतर जगह है। नए लोगों के लिए यहां डाइविंग सीखना काफी मजेदार अनुभव रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
pictures of Worlds deepest swimming pool opens in Poland with a depth of 148ft


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V2SI1j
via IFTTT

No comments:

Post a Comment