DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Saturday, November 7, 2020

66वें बर्थडे पर कमल हासन ने रिलीज किया अपनी 232वीं फिल्म का टाईटल टीजर, हथियारों से लैस खतरनाक लुक में दिखे 'विक्रम'

कमल हासन ने अपने 66वें बर्थडे पर फैन्स को तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी 232वीं फिल्म विक्रम का टाईटल टीजर रिलीज कर दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है आज अपनी फिल्म का टाईटल टीजर रिलीज करते हुए बेहद खुश हूं जिसका डायरेक्शन लोकेश कंगराज ने किया है।

हथियारों से लैस खतरनाक लुक
वीडियो में कमल हासन एक घर में हैं। जहां उन्होंने खिड़की, दरवाजों, टेबिल के नीचे हथियार छुपाते हुए देखा जा सकता है। बाद में खाने की टेबिल पर नकाबपोश लोग आकर बैठते हैं, जिनमें नेता और पुलिस भी शामिल हैं। कमल हासन इस वीडियो में बेहद डरावने नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में बताया गया हे कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

##

बेटी ने दिया स्पेशल विश
श्रुति ने बचपन की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरे बापूजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अप्पा बीते कई शानदार सालों की तरह आपका यह साल भी बहुत अच्छा बीते। दुनिया के लिए आपने जो कुछ भी जोड़ कर रखा है। उसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती हूं।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kamal Haasan releases title teaser of his 232nd film Vikram on 66th birthday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kbV0p4
https://ift.tt/3p88dTu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment