DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Friday, November 6, 2020

ट्रांसजेंडर्स के लिए अक्षय कुमार का नया इनीशिएटिव, लाल बिंदी लगाकर बोले- जेंडर स्टीरियो टाइप तोड़ने की अब हमारी बारी है

अक्षय कुमार लक्ष्मी का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 9 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ-साथ अक्षय ने एक खास इनीशिएटिव लिया है। अक्षय ट्रांसजेंडर को उनकी पहचान और बराबरी का दर्जा दिलाने की पहल की है। उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे उन्होंने नाम दिया है- अब हमारी बारी है।

लाल बिंदी से दिया सपोर्ट का वादा
अक्षय ने इस वीडियो में ट्रांसजेंडर्स के साथ लाल बिंदी माथे पर लगाए हुए यह बात की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- नजर से बचाने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए। नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। अब जेंडर स्टीरियो टाइप तोड़ने की बात है। एक लाल बिंदी के साथ थर्ड जेंडर को अपना सपोर्ट दीजिए। जो प्यार और समानता का प्रतीक है।

लक्ष्मी नारायण का मिला साथ
अक्षय फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं और ट्रेलर में उनकी किरदार को अपनाने की क्षमता की काफी तारीफ की जा रही है। सॉन्ग बम भोले की खास बात ये है कि इसमें अक्षय ने 100 किन्नरों के साथ डांस किया है। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी भी कपिल के शो में भी प्रमोशन कर रही हैं।

लक्ष्मी से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं..

लक्ष्मी की स्पेशल सेंचुरी:अक्षय कुमार ने बम भोले सॉन्ग में 100 ट्रांसजेंडर्स के साथ डांस किया, गणेश आचार्य ने किया है कोरियोग्राफ

फैंस को तोहफा:पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी लक्ष्मी बॉम्ब, मेकर्स कर रहे हैं अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फिल्म रिलीज करने की तैयारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With Promoting his movie Laxmii Akshay Kumar took new initiatives for transgenders ab hamari bari hai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k518ze
https://ift.tt/368iGFX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment