DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, November 24, 2020

स्क्रिप्ट राइटर बनने से पहले सलीम खान ने फिल्मों में भी काम किया था, तब वाइफ हेलेन के साथ आए थे नजर

24 नवंबर को सलमान के पिता सलीम खान का जन्म दिन है। वे 85 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड के सबसे ज्यादा सक्सेसफुल स्क्रिप्ट राइटर (सलीम-जावेद) बनने से पहले सलीम ने एक थ्रिलर फिल्म में भी काम किया था। बात 1966 की है, जब सलीम एक थ्रिलर फिल्म में नजर आए थे। नाम था-तीसरी मंजिल। इतना ही नहीं फिल्म में उन्होंने अपनी फ्यूचर वाइफ हेलन के साथ स्क्रीन भी शेयर की थी। हालांकि उस वक्त सलमा से उनकी शादी को महज दो साल ही हुए थे।

बाद में हेलन के प्यार में सलीम ऐसा गिरफ्तार हुए कि दोनों ने 1980 में शादी कर ली। शादी के बाद खान परिवार में खूब मनमुटाव हुए। सलमान सहित तीनों भाई और खुद सलमा खान भी इस शादी से दुखी थीं।

फिर वह आईकॉनिक सॉन्ग बन गया था
तीसरी मंजिल में शम्मी कपूर और आशा पारेख ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी। फिल्म में हेलेन का आईकॉनिक डांस नंबर भी था। ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां। इसी गाने में सलीम खान हेलन के साथ नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन विजय आनंद ने किया था। ओ हसीना... सॉन्ग बॉलीवुड के बेहतरीन डांस नंबर्स में गिना जाता है। इसमें आरडी बर्मन ने म्यूजिक दिया था और आवाज दी थी मोहम्मद रफी और आशा भोंसले ने।

शुरुआत में दिखी थी सलीम की झलक
गाने की शुरुआत में ही सलीम खान और आशा पारेख नजर आते हैं। इसके बाद एंट्री होती है एवरग्रीन शम्मी कपूर की और हेलन की। दोनों की जबरदस्त डांसिंग, म्यूजिक और गायकों की आवाज ने इस गाने को बेमिसाल बना दिया। साथ ही हेलन और शम्मी कपूर की एनर्जी ने देशभर के युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया था। आज भी ये एनर्जी लोगों को अपना दीवाना बना देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before becoming famous script writer Salim Khan also worked in films with his that time Future Wife Helen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UT9ik7
https://ift.tt/376LQ8G
via IFTTT

No comments:

Post a Comment