DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, November 24, 2020

तैमूर अली खान ने प्रेगनेंट करीना के साथ बनाए मिट्टी के बर्तन, क्यूट अंदाज में दिखाए डेडा सैफ को मिट्टी से सने हाथ

सैफ अली खान इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर खान और बेटे तैमूर ने भी हिमाचल प्रदेश पहुंचकर सैफ को कंपनी दी है। करीना के साथ मलाइका भी दिवाली से पहले हिमाचल पहुंची थी जहां उन्होंने भूत पुलिस की टीम के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है। अब करीना अपने फैमिली ट्रिप एंजॉय कर रही हैं जहां से कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी लगातार सामने आ रही हैं।

हाल ही में प्रेगनेंट करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तैमूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों धर्मशाला के धर्मकोट स्टूडियो में क्ले आर्ट करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने मिलकर मिट्टी के पॉट बनाए हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, पॉट, पॉट पॉटरी, लिटिल मैन के साथ, धर्मकोट स्टूडियो में बेहतरीन चीजें हैं।

करीना ने अपने लिटिल मैन तैमूर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो काफी दिलचस्पी से मिट्टी का बर्तन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। टिम इस दौरान मिट्टी से गंदे हुए अपने हाथों को भी निहारते हैं, जिसके बाद उन्होंने क्यूट-नेस के साथ कहा कि ये पॉट कितना बड़ा हो रहा है। आगे टिम ने अपने हाथ करीना को दिखाने के बाद सैफ को कहा, लुक डेडा।

##

अर्जुन कपूर बने तैमूर के फोटोग्राफर

हिमाचल ट्रिप की कुछ तस्वीरें करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं जिनका क्रेडिट एक्ट्रेस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को दिया है। अर्जुन और मलाइका भी कुछ दिनों तक उनके साथ थे। एक तस्वीर में तैमूर सैफ के कंधों पर बैठे नजर आ रहे हैं जिसके साथ करीना ने लिखा, हमेशा आगे देखना, पिक्चर क्रेडिट अर्जुन कपूर

##

इसके अलावा अर्जुन द्वारा क्लिक की गई एक दूसरी तस्वीर भी करीना ने शेयर की है जिसमें तैमूर फ्रेंच फ्राइज खा रहे हैं। तैमूर की इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सराहना कर रहे हैं।

##

हिमाचल प्रदेश में किया दिवाली सेलिब्रेशन

करीना, मलाइका और तैमूर 13 नवम्बर दिवाली से ठीक एक दिन पहले धर्मशाला पहुंचे थे जहां उन्होंने भूत पुलिस की कास्ट और टीम के साथ दिवाली सेलिब्रेशन किया। इस दौरान मलाइका और जैकलीन ने भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इस सेलिब्रेशन के अगले दिन सैफ ने परिवार के साथ डलहौजी और मैक्लोडगंज भी गए। इस दौरान शनिवार सैफ परिवार के साथ मैक्लोडगंज चौक, भागसुनाग, धर्मकोट, डल झील व सतोवरी में घूमे। यामी गौतम और जैकलीन को भी मैक्लोडगंज के हयात होटल के पास स्पॉट किया गया था।

##

अपकमिंग सीरीज:सैफ अली खान की पॉलिटिकल ड्रामा 'दिल्ली' का नाम बदलकर हुआ 'तांडव', अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Taimur Ali Khan made clay pots with Pregnant Kareena, showinghis dirty hands full of mud to Deda Saif ali in a cute style


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kV3hOA
https://ift.tt/33aXrCC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment