DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Monday, November 23, 2020

खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में अक्षय कुमार से लड़ने वाले अंडरटेकर नहीं ब्रायन ली थे, लिफ्ट करने पर अक्षय हुए थे चोटिल

WWE चैम्पियन अंडर टेकर ने रेसलिंग से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और उनकी फाइट की वीडियो क्लिप शेयर कर रह हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म के उस स्पेशल फाइट सीन में अंडरटेकर थे ही नहीं। वह ब्रायन ली था जिसे अंडरटेकर मार्क कॉलअवे के टेम्परेरी रिप्लेसमेंट थे। उन्हें 'अंडरटेकर इंपर्सनेटर' का टैग मिला था और इस तरह उन्होंने बॉलीवुड फिल्म हासिल की।

इस फिल्म के सीन के दौरान अक्षय कुमार ने ब्रायन ली को उठाया था, जिससे उनकी पीठ में चोट आ गई थी। इसके बाद वे कुछ समय तक हॉस्पिटलाइज भी रहे थे। यह पहली फिल्म थी, जिसमें कोई WWF रेसलर बॉलीवुड मूवी में दिखाई दिया था।

ब्रायन 8 महीने तक थे अंडरटेकर का रिप्लेसमेंट
विंस मैकमोहन ही ब्रायन ली को WWF में लाए थे, उस समय इसे वर्ल्ड वाइड फेडरेशन कहा जाता था। ब्रायन चोटिल मार्क का एक रिप्लेसमेंट थे। वे करीब 8 महीने तक रिंग से दूर थे। इतना ही नहीं जब मार्क अपनी चोट से उबर गए, तो उन्होंने ब्रायन से भी मुकाबला किया और WWF से रिटायर हुए। ब्रायन तब SMW और ECW जैसी फाइट्स का हिस्सा थे, जहां उन्होंने टॉमी ड्रीमर का मुकाबला किया था।

अंडरटेकर और ब्रायन थे दोस्त
IMDB के अनुसार ब्रायन 1993 में अंडरटेकर की शादी में बेस्ट मैन भी बने थे। फिल्म के लिए टोरंटो कनाडा में उनके पास अंडरटेकर की कॉस्ट्यूम उस वक्त मौजूद थी। यह WWE और WWF के कन्सेंट के बिना हुआ था। लोगों को उस वक्त यही लगा था कि अंडरटेकर ही फिल्म में थे। हालांकि सालों बाद पर्सनल कारणों के चलते ब्रायन और अंडरटेकर की दोस्ती टूट गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Did You Know that not Undertaker fought with Akshay Kumar in Khiladiyon Ke Khiladi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J1tca4
https://ift.tt/3nQn6IJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment