DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Friday, November 20, 2020

पैरों में दर्द हो तो छड़ी का सहारा लेकर चलें और गर्म पानी से घटाएं गर्दन, पीठ और कूल्हे का दर्द, सर्दियों में यूं दूर करें आर्थराइटिस का दर्द

रुमेटॉयड आर्थराइटिस एक ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें शरीर के जोड़ों में दर्द, सूजन और जकड़न हो जाती है। सर्दियों में यह दर्द और बढ़ जाता है। दरअसल, ठंड में मांसपेशियों की ऐंठन बढ़ जाती है जिससे जोड़ों में अकड़न और दर्द शुरू हो जाता है। ठंड के दौरान हाथ-पैर की उंगलियों में ब्लड सर्कुलेशन भी घट जाता है जो गठिया के दर्द को बढ़ाता है।

हेल्थलाइन मैगजीन ने इससे बचने के कुछ सुझाव दिए हैं, जिससे दर्द, अकड़न और सूजन को घटाया जा सकता है, जानिए कैसे...

जब पैरों का दर्द हो तो ये करें

  • सीढ़ियों या ऊंचाई पर चढ़ते समय सबसे मजबूत पैर से शुरुआत करें।
  • उतरें तो दर्द वाले पैर से शुरुआत करें।
  • घूमने अथवा टहलने के दौरान छड़ी, वॉकर आदि का सहारा लें।
  • गर्म फुटबाथ के माध्यम से हीट थेरेपी का उपयोग करें।

दर्द जब पूरे शरीर में हो

  • दर्द वाले हिस्से पर हीटिंग पैड अथवा आइस पैड 15- 20 मिनट तक रखें।
  • शरीर पर कम दबाव डालने वाली आरामदायक एक्सरसाइज का रुटीन जरूर बनाएं।
  • सबसे जरूरी बात डॉक्टर के बताए ट्रीटमेंट प्लान को सख्ती से लागू करें।

गर्दन, पीठ और कूल्हों का दर्द

  • भारी वजन उठाने से बचें।
  • किसी भी सामान को ले जाते समय कमर को न झुकाएं और न मोड़ें।
  • गर्म पानी से नहाएं।
  • बैक ब्रेस, सपोर्ट कोर्सेट अथवा अन्य उपकरणों का उपयोग डॉक्टर की सलाह लेकर करें।

हाथ और कलाई का दर्द

  • चीजों को देर तक कड़े हाथों से न पकड़ें।
  • मुलायम ग्रिप वाली पैन का ही उपयोग करें। जिसकी ग्रिप लंबी हो।
  • डॉक्टर की सलाह से फिंगर/ रिस्ट स्प्लिंट का उपयोग करें। यह पैडेड सपोर्ट होता है। हाथों को गर्म पानी में डुबोकर हीट थेरेपी लें।

ये भी पढ़ें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Winter 2020 Arthritis/Joint Pain; Expert Advice On How Can You Stop Joint Pain In Winter


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IVY0JJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment