DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Wednesday, November 25, 2020

इमरान खान से अलग रह रही पत्नी अवंतिका ने बयां किया दर्द, बोलीं-स्मोकिंग और ड्रिंकिंग में डूबने के बजाए परिस्थिति का सामना करना चाहिए

बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान इन दिनों एक्टिंग छोड़ने के चलते सुर्खियों में हैं लेकिन यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बुरे दौर से गुजर रही है। उनकी अवंतिका पत्नी तकरीबन डेढ़ साल से उनसे अलग रह रही हैं।

अवंतिका ने इमरान से तलाक नहीं लिया है लेकिन सेपरेशन का दर्द अक्सर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से झलकता रहता है। हाल ही में अवंतिका ने एक पोस्ट में अपनी मौजूदा स्थिति बयां की है।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''मैं हील कर रही हूं। स्मोकिंग-ड्रिंकिंग में डूबने के बजाए, खाने-सोने और परेशान होने के बजाए और परिस्थिति से भागने के बजाए उसका सामना कीजिए। हीलिंग फीलिंग से ही संभव है।''

अवंतिका की इंस्टाग्राम स्टोरी

इससे पहले भी अवंतिका ने अपनी पोस्ट में शादी और तलाक का जिक्र करते हुए जिंदगी के अन्य कई पहलुओं पर भी बात की थी। उन्होंने लिखा था, ''शादी कठिन है, तलाक कठिन है, आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। मोटापा कठिन है। फिट बने रहना भी कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए।

कर्ज से लदे रहना कठिन है। फाइनेंशियली मजबूत रहना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। कम्युनिकेशन रखना कठिन है। कम्युनिकेशन ना रखना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। जिंदगी कभी आसान नहीं है। यह हमेशा कठिन है। लेकिन हमें अपना कठिन रास्ता चुनना है। समझदारी से चुनाव करें।''

2019 में छोड़ा था घर

2014 में हुआ था बेटी इमारा का जन्म।

इमरान-अवंतिका की शादी में पिछले दो साल से ही तनाव की खबरें आ रही हैं। 24 मई 2019 को अवंतिका इमरान का घर छोड़कर अलग रहने चली गई थीं। वो अपनी बेटी इमारा के साथ अपने माता-पिता के घर पर रह रहीं हैं। दोनों के परिवारों ने इमरान और अवंतिका के बीच सुलह करवाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।

2011 में हुई थी शादी।

इमरान और अवंतिका 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी बेटी इमारा का जन्म जून 2014 में हुआ। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। इमरान ने 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से डेब्यू किया। इससे पहले वो आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Imran Khan’s estranged wife Avantika Malik shared a post about the process of healing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l3XG8D
https://ift.tt/2Je6JXh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment