DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Saturday, December 19, 2020

नहीं रहे 'राम जाने' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर प्रवेश सी. मेहरा, एक महीने से कोविड-19 से जूझ रहे थे

शाहरुख खान स्टारर 'चमत्कार' (1992) और 'राम जाने' (1995) जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर प्रवेश सी. मेहरा का निधन हो गया है। वे करीब एक महीने से कोविड-19 से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार शाम 4 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

कई साल मिनर्वा सिनेमा के मालिक रहे

प्रवेश सी मेहरा 71 साल के थे। उनके परिवार में एक बेटा और बेटी के अलावा, एक बड़ी बहन और तीन छोटे भाई उमेश, राजेश और राजीव हैं। वे लंबे समय तक मुंबई के फेमस मिनर्वा सिनेमा के मालिक रहे हैं, जहां 1975 की सुपरहिट फिल्म 'शोले' 5 साल तक लगी रही थी।

इन फिल्मों को भी किया था प्रोड्यूस

'चमत्कार' और 'राम जाने' के अलावा प्रवेश सी. मेहरा ने 'सलाखें' (1975), 'अशांति' (1982), 'आखिरी अदालत' (1988), 'शिकारी : द हंटर' (1991) और 'किला' (1998) जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan Starrer Ram Jaane's producer Parvesh C. Mehra dies of COVID-19


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37xRMcD
https://ift.tt/34owE6s
via IFTTT

No comments:

Post a Comment