DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Wednesday, December 9, 2020

2024 तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तैयार कर सकती है मलेरिया की वैक्सीन, यह वैक्सीन जरूरी क्योंकि हर 30 सेकंड में एक बच्चे की मौत मलेरिया से हो रही

मलेरिया की वैक्सीन 2024 तक आ सकती है। यह दवा ब्रिटेन के जाने माने साइंटिस्ट एड्रियन हिल ने किया है। जेनर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एड्रियन के मुताबिक, इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तैयार कर रही है। मलेरिया की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अगले साल 4800 अफ्रीकी बच्चों पर किया जाएगा। इससे पहले हुए क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे बेहतर रहे हैं।
एड्रियन के मुताबिक, 2024 तक अंतिम ह्यूमन ट्रायल पूरा होने के बाद वैक्सीन आ सकती है।

मलेरिया की वैक्सीन क्यों जरूरी, ये भी जान लीजिए

1. मलेरिया से हर साल 4 लाख से ज्यादा मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल मलेरिया से 4 लाख से अधिक मौते होती हैं। 2019 में यह आंकड़ा 4,09,000 था। दुनिया की आधी आबादी को मच्छर से फैलने वाली इस बीमारी का खतरा है।

2. हर 30 सेकंड में एक बच्चे की मलेरिया से मौत
यूनिसेफ के मुताबिक, मलेरिया बच्चों के लिए सबसे बड़ा किलर साबित हो रहा है। दुनियाभर में हर 30 सेकंड में एक बच्चे की मौत मलेरिया से हो रही है। इसके 90 फीसदी मामले सहारा अफ्रीका से हैं। इनमें 65 फीसदी जिन बच्चों की हुईं, उनकी मौत 5 साल से कम थी।

3. जहां गर्भवती महिलाएं और बच्चे वहां खतरा ज्यादा
मलेरिया का संक्रमण ऐसे क्षेत्रों में अधिक फैलता है जहां गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे हैं। इनमें संक्रमण जल्दी फैलता है और हालत नाजुक होती है। नतीजा मौत के आंकड़े बढ़ते हैं।

4. मलेरिया पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है
प्रो. एड्रियन कहते हैं, मलेरिया एक पब्लिक हेल्थ इमजरजेंसी है। अभी कई तरह की दवाओं से मलेरिया का इलाज किया जा रहा है लेकिन जल्द ही हर साल मलेरिया से होने वाली 5 लाख मौतों को रोका जा सकेगा। इस साल अफ्रीका में कोरोना से ज्यादा मौतें मलेरिया से होंगी।

5. भारत में मामले घटे लेकिन खतरा कम नहीं
WHO की 2019 में जारी रिपोर्ट कहती है, भारत में मलेरिया के मामले घट रहे हैं। 2017 की तुलना में 2018 में यहां मलेरिया के मामले 28 फीसदी तक घटे हैं। भारत मलेरिया से प्रभावित दुनिया के 4 प्रमुख देशों की लिस्ट से बाहर आ गया है। एक्सपर्ट्स कहते हैं, मामले घटे हैं लेकिन लगातार बचाव करने और अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि इसकी वैक्सीन अभी तक आई नहीं है। इसका खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oxford Malaria Vaccine 2024; How Many People Died From Malaria? According To WHO


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VV0MSf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment