DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, December 15, 2020

'दुर्गामती' से पहले 'हेरा फेरी' हो या 'दृश्यम', साउथ फिल्मों की हिंदी रीमेक हैं ये 30 पॉपुलर बॉलीवुड फिल्में

हाल ही में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टाटर फिल्म लक्ष्मी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। ये फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई इंडियन फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म लक्ष्मी साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की फिल्म कंचना का रीमेक थी। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई ऐसी हिट फिल्में हैं जिन्हें साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाया गया है।

दुर्गामती- भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती 11 दिसम्बर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। ये एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसे तेलुगू- तमिल बाइलिंगुअल फिल्म भागमति का हिंदी रीमेक बनाया गया है। असल फिल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं।

कबीर सिंह- साल 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह एक बड़ी हिट साबित हुई थी। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में विजय देवर-कोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल में थे।

शुभ मंगल सावधान- 2017 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल सावधान में वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अहम किरदारों में नजर आए थे। ये फिल्म तमिल फिल्म कल्याणम समायाल साधन की हिंदी रीमेक हैं। असल फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी।

हेरा फेरी- क्लासिक कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। साल 200 में रिलीज हुई ये फिल्म मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग की हिंदी रीमेक है। ये मलयालम फिल्म भी 1971 के टेली फिल्म सी द मैन रन की कहानी पर आधारित है।

भूल भुलैया- अक्षय कुमार विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया साल 1993 की मलयालम फिल्म मणिचित्राथाजु का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का तमिल रीमेक चंद्रमुखी साल 2005 में रिलीज हुई थी। साथ ही इसका बंगाली रीमेक राजमोहल भी साल 2005 में रिलीज हुआ था। अगले साल तक भूल भुलैया का सीक्वल भी रिलीज होने वाला है जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।

नायक- एक दिन के सीएम बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाले अनिल कपूर की फिल्म नायक एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी। ये 1999 की तमिल फिल्म मुधालवम की हिंदी रीमेक है जिसमें एआर रहमान ने म्यूजिक कंपोजीशन किया है। हिंदी रीमेक में भी रहमान के कंपोजीशन को हिंदी लिरिक्ट के साथ ही लिया गया है।

दृश्यम- साल 2015 की फिल्म दृश्यम एक हिट बॉलीवुड साबित हुई थी जिसे 2013 की मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक बनाया गया है। इसके अलावा इस फिल्म की कन्नड़ रीमेक दृश्या साल 2014 में, तेलुगू रीमेक साल 2014 में और तमिल रीमेक पापनाशम साल 2015 में रिलीज हुई थीं।

ये भी हैं साउथ फिल्मों की हिंदी रीमेक

हिंदी रीमेक ओरिजनल
1 गजनी गजनी (तमिल)
2 एक दीवाना था विनयथंडी वरुवाया (तेलुगू)
3 तेरे नाम सेथू (तमिल)
4 विरासत थेवर मगन (तमिल)
5 सदमा मूद्रम पिराई (तमिल)
6 जुड़वा हैलो ब्रदर (तेलुगू)
7 साथिया अलाइपयूथे (तमिल)
8 राम और श्याम रामडू- भीमडू (तेलुगू)
9 वॉन्टेड पोकिरू (तेलुगू)
10 रेडी रेडी (तेलुगू)
11 हाउसफुल 2 मत्तूपेटी मचन (मलयालम)
12 रहना है तेरे दिल में मिन्नाले (तमिल)
13 अनजाना अनजानी थिलू श्रावणी सुब्रह्मण्यम (तुलुगू)
14 दे दना दन वेत्तम (मलयालम)
15 युवा अयुथा एजुथू (तमिल)
16 बीवी नं 1 साथी लीलावती (तमिल)
17 जुदाई शुभ लग्नम (तेलुगू)
18 वो सात दिन अत्था एजू नाटकल (तमिल)
19 सूर्यवंशम सूर्यवम्शम (तमिल)
20 गरम मसाला बोइंग- बोइंग (मलयालम)
21 बिल्लू काथा परायुमबोल (मलयालम)
22 बॉडीगार्ड बॉडीगार्ड (मलयालम)
23 फोर्स काखा-काखा (तमिल)
24 सिंघम सिंघम (तमिल)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
hindi remake of south films: before 'Durgamati', 'Hera Pheri' to 'Drishyam', these 30 popular Bollywood filmsare remake of South films


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/389tK6R
https://ift.tt/389tMeZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment