टीनएजर्स में डिप्रेशन का एक कारण शरीर की बनावट भी हो सकती है। नीदरलैंड्स की हालिया रिसर्च यही कहती है। रिसर्च के मुताबिक, अगर टीनएजर्स अपने शरीर की बनावट से खुश नहीं है तो यह डिप्रेशन की वजह बन सकती है।
जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिटी में पब्लिश रिसर्च कहती है, 60 फीसदी टीनएजर्स अपनी बॉडी से संतुष्ट नहीं है। सोशल मीडिया के कारण ऐसे मामलों में और बढ़ोतरी होती है। यंगस्टर्स हर फोटो और सेल्फी को पोस्ट करते समय अपनी परफेक्ट बॉडी इमेज का ध्यान रखते हैं।
लड़कियां अपनी बॉडी से ज्यादा असंतुष्ट
ब्रिटेन में इसे समझने के लिए अलग उम्र वर्ग के टीनएजर्स पर स्टडी की गई। पहले ग्रुप में ऐसे टीनएजर्स को शामिल किया गया है जिनकी 14 साल थी। उनसे उनकी शरीर की बनावट, वजन, पेट, बॉडी फ्लुइड, ब्रेस्ट, पैर, हिप्स, फेस और हेयर के बारे में रेटिंग कराई गई।
दूसरे ग्रुप में 18 साल के टीनएजर्स शामिल थे ये डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इनकी हालत ऐसी क्यूं है, पता लगाया गया। रिपोर्ट में सामने आया लड़के और लड़कियां दोनों अपने शरीर की बनावट से संतुष्ट नहीं थी। इनमें लड़कियां ज्यादा असंतुष्ट थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a3VPix
via IFTTT
No comments:
Post a Comment