अनिल कपूर और नेटफ्लिक्स ने अपकमिंग फिल्म AK vs Ak के ट्रेलर में अनजाने में भारतीय वायु सेना (IAF) की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है। एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर स्पष्टीकरण भी दिया। इसके पहले 8 दिसंबर को रिलीज हुए ट्रेलर में अनिल कपूर सेना की वर्दी पहने ऑफिसर के रोल में नजर आए थे, जिनकी यूनिफॉर्म बेतरतीब थी और वह गालियां देकर बात कर रहा था।
ट्रेलर के सामने आते ही IAF ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सशस्त्र सेनाओं के गलत चित्रण और भाषा पर सवाल उठाते हुए इस सीन को हटाने की मांग की थी।
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया माफीनामा
वीडियो में अनिल ने कहा- "मेरी फिल्म के ट्रेलर ने कुछ लोगों को नाराज किया है। जैसा कि मैं सेना की वर्दी पहने हुए हूं, और अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा हूं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए विनम्रतापूर्वक माफी चाहता हूं। मैं बस कुछ चीजें स्पष्ट करने वाला हूं, आशा करता हूं कि आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि इस तरह की चीजें कैसे हुईं।"
"मेरा कैरेक्टर यूनिफॉर्म में इसलिए है क्योंकि वह एक एक्टर है जो ऑफिसर के रोल में है। जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है, तो वह गुस्से में वही दिखाता है जो एक भावुक पिता महसूस करता है। हमारा भारतीय वायुसेना का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। मैं अनजाने में उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m54m70
https://ift.tt/2IBTNe8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment