DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Monday, December 7, 2020

हॉस्पिटल से राहुल रॉय का वीडियो आया सामने; बहन का सहारा लेकर खड़े थे एक्टर, बोले- मैं ठीक हो रहा हूं, जल्दी लौटूंगा

राहुल रॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपनी बहन का सहारा लेकर खड़े नजर आए। इस वीडियो में राहुल की बहन उनकी ओर से सभी फैन्स को शुक्रिया कह रही हैं। वहीं वीडियो के साथ राहुल ने लिखा- मैं ठीक हो रहा हूं। मेरे सभी दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों, जो मेरे लिए परिवार की तरह हैं, का इतना प्यार और प्रार्थनाएं देने के लिए धन्यवाद। जल्द ही वापस आऊंगा।

राहुल पर पड़ी मौसम की मार
52 साल के एक्टर राहुल को पिछले दिनों उस वक्त ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जब वे कारगिल में LAC:लिव द बेट की शूटिंग कर रहे थे। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। खबरों के मुताबिक कारगिल का माइनस 12 डिग्री वाला टेम्प्रेचर राहुल की इस हालत के लिए जिम्मेदार था।

बात अगर फिल्म LAC की करें तो यह गलवान वैली में हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प पर बन रही है। जिसका डायरेक्शन नितिन कुमार गुप्तम कर रहे हैं। प्रोडक्शन चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बासु का है। इस फिल्म में बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहे निशांत मलकानी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rahul Roy posted a video from Hospital along with his note- I am recovering, Will be back soon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lO9HQ8
https://ift.tt/36OvOkV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment