DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Thursday, December 10, 2020

बाल धोने से पहले सिर की स्किन पर तेल लगाएं, रुखापन घटाने के लिए तेल या सीरम इस्तेमाल करें; खाने में प्रोटीन बढ़ाएं

बोन मैरो के बाद बाल शरीर का सबसे तेज बढ़ने वाला टिश्यू है लेकिन बालों पर मौसम का असर सीधे तौर पर पड़ता है। खासतौर पर सर्दियों में। इस मौसम में बाल रूखे, कमजोर और बेजान हो जाते हैं। नतीजा, डैंड्रफ और हेयरफॉल बढ़ता है। कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इसे रोका जा सकता है। इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. डीएम महाजन से जानिए सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें....

स्किन की तरह बालों का मॉइश्चराज होना जरूरी
डॉ. महाजन कहते हैं, सर्दियों के मौसम में स्किन की तरह बालों को भी मॉइश्चराइज करना जरूरी है। इसलिए बालों को धोने से पहले सिर की स्किन पर तेल लगाएं। इससे स्किन नमी सोख लेगी इस तरह बालों का टूटना और रूखेपन में कमी आएगी। इसके अलावा दही, शिया और एलोवेरा का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं।

हीटिंग प्रोडक्ट से जितना बचें उतना बेहतर
सिर्फ सर्दियां ही नहीं दूसरे मौसम में भी हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर जैसे हीटिंग प्रोडक्ट से बचें। इनसे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और हेयरफॉल बढ़ता है। इसके अलावा ये बालों की नमी को भी घटाते हैं। इतना ही नहीं बालों को गर्म पानी से भी धोने से बचें। इसका असर भी स्ट्रेटनर और हेयर ड्रायर जैसा होता है।

रूखे बालों को सीरम लगाकर सुलझा सकते हैं
डॉ. महाजन कहते हैं, सर्दियों में अक्सर बाल उलझ जाते हैं। लोग बार-बार कंघे का इस्तेमाल करके इसे खींचते हैं। ऐसा करने से बचें। बालों को सुलझाने के लिए तेल या सीरम का इस्तेमाल करें। इससे हेयर हेल्दी और सॉफ्ट रहते हैं।

खानपान भी सुधारें
अपनी डाइट में प्रोटीन की कमी पूरी करने वाली चीजें जैसे अंडा, मछली, पालक, सूखे मेवे शामिल करें। ये बालों को स्वस्थ रखते हैं और चमक बढ़ाते हैं। दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूरी पिएं, इससे नमी बरकरार रहती है।

ये भी पढ़ें

हेयर डाई का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो अलर्ट हो जाएं, इससे ब्रेस्ट, स्किन और ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ता है

इंसानी बाल से पतला दुनिया का सबसे छोटा घर, माइक्रोस्कोप एक्सपर्ट का दावा- यह पिछले रिकॉर्ड से 50% और छोटा

कीमोथैरेपी के बाद नहीं झड़ेंगे बाल, वैज्ञानिकों ने खोजा नया तरीका

शैम्पू-कंडीशनर छोड़ कर #nohairwash चैलेंज ले रहे लोग, कुदरती चीजें अपनाने से सुधर रही बालों की सेहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apply oil before washing hair and use oil or serum to remove stains; Increase protein in food


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W36Atc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment