DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Sunday, December 20, 2020

'लक्ष्मी', 'दुर्गामती' से लेकर 'पति पत्नी और वो' तक, रीमेक के चलन में कुछ हुईं जबरदस्त हिट और कुछ बुरी तरह फ्लॉप

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दशकों से साउथ और हिट बॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन जारी है। हाल ही में भूमि पेडनेकर की दुर्गामती से लेकर लक्ष्मी तक कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें से कुछ रीमेक को दर्शकों का खूब प्यार मिला वहीं कुछ फिल्में पुरानी स्टोरी की कॉपी होने पर फ्लॉप हो गईं। आइए देखते हैं कौन सी रीमेक फिल्में हुईं हिट और कौन सी हुईं फ्लॉप-

इन रीमेक फिल्मों को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स-

लक्ष्मी- अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई हिट फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक हैं। फिल्म के ज्यादातर सीन भी पिछले फिल्म से बिल्कुल मिलते हैं। फिल्म ने रिलीज होते ही ओटीटी पर सबसे ज्यादा व्यूअर-शिप का रिकॉर्ड तोड़ा है।

कबीर सिंह- साल 2019 की फिल्म कबीर सिंह साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक हैं। जहां असली फिल्म में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे लीड में थे वहीं कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म ने 379 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

दिल बेचारा- 24 जुलाई को रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म फॉल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है। सुशांत की आखिरी फिल्म होने के कारण फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। रिलीज होते ही फिल्म 9.7 रेटिंग पाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी, हालांकि बाद में इसकी कुल रेटिंग 7.9 रही।

ड्राइव- सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ड्राइव साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म साल 2011 की हॉलीवुड फिल्म ड्राइव का हिंदी रीमेक है।

बाघी 3- टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर एक्शन फिल्म बाघी 3 साल 2016 की बाघी का तीसरा इंस्टॉलमेंट हैं। इस फिल्म की कहानी तमिल फिल्म वेत्ताई पर आधारित है जो 2012 में रिलीज हुई थी। 85 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई फिल्म ने 137 करोड़ रुपए का बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

चश्मे बद्दूर- साल 2011 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर में तापसी पन्नू, अली जफर, दिव्येन्दु शर्मा और सिद्धार्थ ने लीड रोल निभाया था। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 1981 की फिल्म चश्मे बद्दूर की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म ने इंडिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और यूएई में भी कमाल दिखाते हुए जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।

बड़ी फ्लॉप साबित हुईं ये रीमेक फिल्में-

दुर्गामती- भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भागमति 11 दिसम्बर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। ये एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसे तेलुगू- तमिल बाइलिंगुअल फिल्म भागमति का हिंदी रीमेक बनाया गया है। असल फिल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं जो एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी हालांकि दुर्गामती को काफी खराब रेटिंग मिल रही हैं।

लव आज कल- सारा अली खान, वरुण धवन, आरूषी शर्मा और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म लव आज कल इम्तियाज अली डायरेक्टेड फिल्म लव आज कल का रीमेक है जिसे 2009 में रिलीज किया गया था।ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में पूरी तरह नाकामयाब रही। फिल्म ने महज 52.63 करोड़ रुपए की कुल कमाई की थी।

पति पत्नी और वो- 2019 में रिलीज हुई पति पत्नी और वो 1979 में रिलीज हुई बी आर चोपड़ा की पति पत्नी और वो फिल्म की रीमेक है। इसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने लीड रोल निभाया है। ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में पूरी तरह नाकामयाब रही थी।

ये आइकोनिक फिल्में भी हैं हिट फिल्मों का रीमेक

शुभ मंगल सावधान कल्याणम सम्याल साधम (मलयालम)
जुड़वा हैलो ब्रदर (तमिल)
अनजाना अनजानी थिलू श्रावणी सुब्रह्मण्यम (तेलुगू)
सिंघम सिंघम (तमिल)
बॉडीगार्ड बॉडीगार्ड (मलयालम)
तेरे नाम सेथू (तमिल)
वॉन्टेड पोकिरू (तेलुगू)
बीवी नं 1 साथी लीलावती (तमिल)
गजनी गजनी (तमिल)
दृश्यम दृश्यम (मलयालम)
भूल भुलैया मणिचित्राथादू (मलयालम)
हेरी फेरी रामजी राव स्पीकिंग (मलयालम)
नायक मुधालवम (तमिल)
बिल्लू काथापरायुमबोल (मलयालम)
जुदाई शुभ लग्नम (तेलुगू)
गरम मसाला बोइंग- बोइंग (मलयालम)
फोर्स काखा काखा (तमिल)
हाउसफुल 2 मत्तूपेटू मचन (मलयालम)
साथिया अलाइपयूथे (तमिल)
एक दीवाना था विनयथंडी वरुवाया (तेलुगू)

ये रीमेक फिल्में हुईं फ्लॉप

गॉड तुस्सी ग्रेट हो ब्रूस ऑलमाइटी (हॉलीवुड)
प्लेयर द इटालियन जॉब (हॉलीवुड)
एक्शन रीप्ले बैक टू द फ्यूचर (हॉलीवुड)
चॉकलेट द यूजुअल सस्पेक्ट (हॉलीवुड)
प्रिंस द बोर्न आइडेंटिटी (हॉलीवुड)
राम गोपाल वर्मा की आग शोले (बॉलीवुड)
कर्ज (1980) कर्ज (2000)
उमराव जान (2006) उमराव जान (1981)
हिम्मतवाला (2013) हिम्मतवाला (1980)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bollywood remake films: Coolie no. 1 to Durgamati These bollywood film are remake of hit films, see which are hit and which is biggest flop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mz8DQt
https://ift.tt/3p7QmeD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment