DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Monday, December 21, 2020

सारा अली खान ने शेयर की 'अतरंगी रे' के सेट से अक्षय कुमार की फोटो, ताज महल के सामने शाह जहां के लुक में डांस करते भी आए नजर

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों आगरा में को-स्टार सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का कुछ हिस्सा आगरा के ताज महल में भी शूट किया गया है। सारा ने ताज महल में शूट के दौरान अक्षय के लुक का एक फोटो सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में अक्षय शाह जहां के लुक और हाथ में गुलाब का फूल लिए सवारी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

अक्षय ने शाह जहां के लुक में किया डांस
सारा ने फोटो शेयर कर लिखा, क्योंकि इससे ज्यादा अतरंगी नहीं हुआ जा सकता। यह शाह जहां नहीं, अक्षय कुमार हैं। सारा के अलावा अक्षय ने भी शूटिंग सेट से खुद का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय ताज महल के सामने शाह जहां के लुक में हाथ में गुलाब लिए डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर कर अक्षय ने लिखा, वाह ताज।

##

आगरा समेत चंबल के बीहड़ों में भी होगी फिल्म की शूटिंग
अक्षय रविवार रात आगरा पहुंचे, जबकि सारा अली खान शाम को आगरा आ गई थीं। अक्षय-सारा के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल धनुष और नसीरुद्दीन शाह भी आगरा पहुंचे। फिल्म में सारा का डबल रोल है। वे एक साथ अक्षय और धनुष के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म के कई अंश तमिलनाडु में शूट हो चुके हैं। आगरा में फिल्म की शूटिंग ताजमहल, मेहताब बाग, आगरा फोर्ट सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, सेंट जोंस कॉलेज, स्ट्रैची ब्रिज, पुराना आगरा समेत चंबल के बीहड़ों में भी होगी।

यह भी पढ़ें - 'अतरंगी रे' फिल्म की शूटिंग के लिए ताजनगरी पहुंचे अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष; प्रशंसकों की जुटी भीड़

पहली बार अक्षय-धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी सारा
बता दें कि सारा पहली बार किसी फिल्म में अक्षय और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगी। फिल्म 'अतरंगी रे' आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही है। इस फिल्म में संगीत ए.आर रहमान दे रहे हैं। वहीं फिल्म के गाने हिमांशु शर्मा ने लिखे हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू की गई थी। लेकिन, कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया था। इसके बाद अक्टूबर में एक बार फिर फिल्म की शूटिंग शुरु की गई थी। वहीं फिल्म के दूसरे शेड्यूल में सारा ने चेन्नई में धनुष के साथ शूटिंग की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar dresses up as Shah Jahan and dancing in front of Taj Mahal, sara ali shares his photo from the set of Atrangi Re


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37z7WlU
https://ift.tt/3rkas7h
via IFTTT

No comments:

Post a Comment