क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन से पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी की है। WHO के महामारी प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कहा, इस बार होने वाले सेलिब्रेशन में दोस्तों और फैमिली मेम्बर्स को गले न लगाएं। इस दौरान कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है।
मौत के आंकड़े चौंकाने वाले
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना से जुड़े सवालों को जवाब देते हुए डॉ. रेयान ने कहा, कोरोना के मामले और मौत के आंकड़े जिस दर से सामने आ रहे हैं वो चौंकाने वाले हैं। खासतौर पर अमेरिका में, यहां हालात और भी ज्यादा नाजुक हैं। इसलिए सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को अपनों के करीब आने से बचना चाहिए।
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अमेरिका तीसरे पायदान पर है। जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यहां 2 लाख 80 हजार मौतें हो चुकी हैं।
ज्यादा चीजें शेयर करने से बढ़ता है खतरा
WHO की टेक्निकल हेड मारिया वेन ने कहा, कोरोना का संक्रमण ऐसे लोगों में ज्यादा फैलता है जो आपस में ज्यादा समय बिताते हैं। एक-दूसरे के साथ खाना और जगह शेयर करते हैं।
अलर्ट रहें ब्रिटेन के लोग
ब्रिटेन सरकार के चीफ साइंस एडवाइजर पैट्रिक वालेंस ने देश के लोगों को लापरवाही से बचने की सलाह दी है। ‘द टेलिग्राफ’ अखबार से बातचीत में पैट्रिक ने कहा- यह बात सही है कि हम वैक्सीन लाने वाले पहले देश बन गए हैं। यह बहुत बड़ी कामयाबी है। लेकिन, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं।
पैट्रिक कहते हैं, मेरा मानना है कि हमें अगली सर्दियों में भी मास्क पहनना पड़ सकता है और इसके लिए तैयार रहना चाहिए। वैक्सीनेशन के साथ अगर लोग सावधानी रखेंगे तो यह उनके लिए ही बेहतर होगा। इसके साथ ही प्रतिबंध लागू रहेंगे, क्योंकि इनका कोई विकल्प नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ncUUA5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment