DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Wednesday, January 6, 2021

दसवीं पास हैं दिलजीत, कभी परिवार की खराब आर्थिक हालत के चलते थे गुरूद्वारे में कीर्तन गाकर करते थे गुजारा, अब 185 करोड़ के मालिक!

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ 37 साल के हो गए हैं। 6 जनवरी, 1984 को दोसांझ कलां गांव, जालंधर पंजाब में जन्मे दिलजीत का असली नाम दलजीत है। पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज़ में कर्मचारी थे, तो मां सुखविंदर गृहिणी थीं।

परिवार की आर्थिक हालत कुछ खास नहीं थी। दिलजीत पढ़ने-लिखने में भी ठीक नहीं थे, तो गायिकी की ओर रुझान बढ़ा। उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक पढ़ाई की। स्थानीय गुरूद्वारे में भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया और कीर्तन करने लगे। कीर्तन करते दिलजीत की आवाज सबको अच्छी लगती, तो लोग उन्हें बाहर गाने के लिए प्रेरित करते। गुरूद्वारे के बाद दिलजीत ने शादी-समारोहों में गाना शुरू किया।

'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में हुई एंट्री

2004 में दलजीत ने अपना पहला एल्बम 'इश्क दा उड़ा अड्डा' रिलीज किया। इस दौरान नाम दलजीत से दिलजीत कर लिया। 2011 में द लायन ऑफ पंजाब फिल्म से डेब्यू किया, पर फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उनका एक गाना सुपरहिट रहा और पहली बार बीबीसी के एशियन डाउनलोड चैट में नॉन बॉलीवुड सिंगर का गाना टॉप पर पहुंचा। 2016 में फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद फिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पे मंगल भारी में अभिनय किया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम 'जी.ओ.ए.टी' रिलीज किया है।

पगड़ी को लेकर पजेसिव

दिलजीत के बारे में कहा जाता है कि वह पहले सरदार हैं, जिन्होंने अपनी पहचान छोड़े बिना बॉलीवुड में काम शुरू किया है। लोग उन्हें सलाह देते थे कि पगड़ी के चलते उन्हें कोई रोल नहीं मिलेगा। इस पर वह कहते हैं कि कोई रोल मिले न मिले, लेकिन वह पगड़ी नहीं उतारेंगे। दिलजीत के बारे में कहा जाता है कि वह अपने रोल के लिए ऑडिशन देना भी पसंद नहीं करते। यूट्यूब पर अपनी पगड़ी के पसंदीदा रंगों के बारे में बात करते हैं, तो कई प्रशंसकों ने उनके जैसी पगड़ी पहनाना सिखाने के लिए कई वीडियो भी बनाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत की कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपए है।

दिलजीत को नहीं आती अंग्रेजी

दिलजीत को उनके फैन्स अर्बन पेंडू कहते हैं। अर्बन मतलब शहरी और पेंडू का अर्थ पिंड यानी कि गांव है। फैन उन्हें शहरी और देहाती का मिश्रण मानते हैं। दिलजीत को अंग्रेजी नहीं आती आती। एक बार लंदन में वोग मैगजीन का इंटरव्यू में इसी कारण नहीं दे पाए थे। 2017 में उनकी प्राइवेट जेट खरीदने की खबरें सामने आई थीं लेकिन दिलजीत ने इससे इनकार कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Diljit Dosanjh life's interesting facts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MDoIs5
https://ift.tt/3hO3za6
via IFTTT

1 comment:

  1. Filmy Bollywood news, photos, videos, and the latest trends from India and around the world. Filmydost

    ReplyDelete