फिल्म 'धूम' की सीरीज के चौथे पार्ट को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। इसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की पहली फ्रैंचाइजी में जॉन अब्राहम, दूसरी में ऋतिक रोशन और तीसरी में आमिर खान ने जबरदस्त एक्शन कर दर्शकों को इंप्रेस किया था। खबरों के मुताबिक, अब 'धूम 4' में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन एक साथ नजर आ सकते हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लेडी विलेन के किरदार में दिखेंगी।
पहली बार दीपिका और जॉन के साथ नजर आएंगे ऋतिक
सूत्रों के अनुसार, "दीपिका और ऋतिक पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में हैं। हालांकि दोनों ने अब तक एक भी फिल्म साथ में नहीं की है। यशराज किसी भी तरह इन दोनों को एक प्रोजेक्ट में साथ लाने की कोशिश पिछले कई सालों से कर रहे थे। 'धूम 4' के जरिए अब ये संभव हो सकता है। साथ ही वे जॉन अब्राहम को भी इस फ्रैंचाइजी से जोड़ने की प्लानिंग में जुट चुके हैं। एक तरफ जहां ऋतिक पहली बार दीपिका के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर वे जॉन के साथ भी पहली बार काम करते दिखेंगे।"
'धूम 4' की कहानी स्टाइलिश चोरनी पर होगी आधारित
फिल्म के कांसेप्ट के बारे में सूत्र ने बताया, "अब तक फिल्म की फ्रैंचाइजी मेल एक्टर के विलेन होने के इर्द-गिर्द हुआ करती थीं। फिर चाहे वो जॉन हो, ऋतिक हो या आमिर। हालांकि इस बार ऑडियंस को चौथे पार्ट में ट्विस्ट देखने को मिलेगा। यशराज फिल्म्स की 'धूम 4' को आदित्य चोपड़ा अब एक अलग स्तर पर ले जाना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने मनीष शर्मा को ही फिल्म की स्क्रिप्टिंग के लिए चुना है। 'धूम 4' की कहानी एक खूबसूरत-स्टाइलिश चोरनी (दीपिका पादुकोण) पर आधारित होगी। प्रोडक्शन हाउस ने इन तीनों एक्टर्स के शूटिंग डेट्स को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। सब कुछ सही रहा तो फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म को मनीष ही डायरेक्ट करेंगे।"
दीपिका से पहले मेकर्स ने प्रियंका को किया था अप्रोच
दीपिका से पहले मेकर्स ने प्रियंका चोपड़ा को इस चोरनी के किरदार के लिए अप्रोच किया था। हालांकि प्रियंका की डेट्स उपलब्ध ना होने की वजह से मेकर्स ने आखिरकार दीपिका को अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में कास्ट करने का फैसला किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pOi3JP
https://ift.tt/3neP540
via IFTTT
No comments:
Post a Comment