DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Friday, October 2, 2020

शेखर सुमन ने फोटो शेयर कर लिखा- दुनियाभर में प्रसिद्धि के बावजूद आप यहां इस खस्ताहाल कब्र में अकेले होते हैं

फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन शेखर सुमन ने इरफान खान की कब्र के बहाने फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कब्र की फोटो साझा करते हुए लिखा, "यह दिवंगत अभिनेता इरफान खान की कब्र है। क्या यह जिंदगी की कोई सीख देती है? इतनी लोकप्रियता और दुनियाभर में प्रसिद्धि के बावजूद आप यहां इस खस्ताहाल कब्र में अकेले होते हैं। क्या इंडस्ट्री जागेगी और कम से कम इस जगह पर सफेद मार्बल के साथ प्यार भरा स्मृति लेख लिखने की कोशिश करेगी?"

बेटे ने लिखा था- बाबा को यह जंगली तरीके से पसंद था

हाल ही में इरफान के बेटे बाबिल ने कब्र की यह फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की थी। उन्होंने इसके साथ लिखा था- बाबा को यह सब जंगली तरीके से पसंद था। मम्मा ने हाल ही में आसपास के जंगलीपन के बारे में लिखा था, जिसके बाद कुछ फैन्स इसे अस्त-व्यस्त देख चिंतित हो गए थे।

मुझे आपको यह समझाने की जरूरत है कि वे हमेशा अपने आसपास घास और पेड़-पौधे चाहते थे। वे चाहते थे कि कचरा और प्लास्टिक को हमेशा इस जंगलीपन से दूर रखा जाए।

मम्मा ने लिखा था, 'महिलाओं को मुस्लिम कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं है। इसलिए मैंने इगतपुरी में रात रानी का पेड़ लगाया है। मैंने उनकी याद में एक पत्थर भी वहां रखा है, जहां मैंने उनकी सबसे प्रिय चीज को दफन किया है। मेरे पास वह जगह है, जहां मैं बिना किसी के बताए कई घंटे तक बैठ सकती हूं।

मैं उनकी बगल में नहीं बैठ सकती। उनकी रूह वहां है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें कब्रिस्तान में छोड़ दिया गया है। जहां तक सभी के सवालों की बात है तो ये जंगली पौधे और घास बारिश के मौसम में ही उगते हैं। '

##

इरफान के दोस्त ने भी शेयर की थी कब्र की फोटो

इससे पहले इरफान के दोस्त चंदन रॉय सान्याल ने भी उनकी कब्र की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "कल से इरफान को याद कर रहा था। चार महीने तक उसकी कब्र पर नहीं जा सका। आज मैं गया। वहां वे अकेले हैं। पेड़-पौधों के अलावा कोई नहीं है। सिर्फ शांति है।" करीब दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से लड़ने के बाद इसी साल 29 अप्रैल को इरफान का इंतकाल हो गया था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shekhar Suman Shares the photo of Irrfan Khan’s Grave and writes 'After All The Fame You Lie Alone In An Unkempt Grave'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34jX4Wg
https://ift.tt/34l8fOb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment