DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, December 15, 2020

पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज' 7 जनवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, UP के कुछ चुनिंदा थिएटर्स में भी दिखाई जाएगी

एक्टर पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी फिल्म 'कागज' 7 जनवरी 2021 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ चुनिंदा थिएटर्स में भी दिखाई जाएगी। यह फिल्म आजमगढ़ के लाल बिहारी मृतक की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। एक ऐसा आदमी जिसे उत्तर प्रदेश के लैंड रेवेन्यू रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया और वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए 18 साल तक स्ट्रगल करता है। पंकज त्रिपाठी फिल्म में लाल बिहारी मृतक का यह रोल प्ले करते दिखाई देंगे।

पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'कागज' पे लाल बिहारी मृतक की कहानी है बड़ी अत्याचारी। एक सच्ची कहानी, 'कागज' 7 जनवरी 2021 को जी-5 और यूपी के कुछ चुनिंदा थिएटर्स में रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक और प्रोड्यूसर सलमान खान हैं। पंकज के अलावा फिल्म में मोनाल गज्जर, मीता वशिष्ठ, अमर उपाध्याय और सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, यह उनसे बिल्कुल अलग
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में दिए एक स्टेटमेंट में कहा था कि 'कागज' शानदार ढंग से लिखित फिल्म है। यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी है। जो आइडेंटिटी क्राइसिस पर एक आम आदमी की जर्नी को दर्शाती है। हाल ही में मैंने जो भी किरदार निभाए हैं। यह उनसे बिल्कुल अलग है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। मुझे यकीन है कि जी-5 के जरिए इस फिल्म को बड़ी संख्या में दर्शक मिलेंगे, जिसकी यह हकदार है।

यह भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी की 'बच्चन पांडे' में एंट्री, पहली बार अक्षय के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन स्पेस

पहली बार न्यूज में पढ़ी थी लाल बिहारी मृतक की कहानी
डायरेक्टर सतीश कौशिक ने फिल्म को लेकर कहा, मुझे याद है कि पहली बार मैंने लाल बिहारी मृतक की कहानी एक न्यूज में पढ़ी थी। मैं उनकी इस कहानी से बहुत इंस्पायर हुआ था। इसके बाद मैंने उनके जीवन में हुई घटनाओं पर काफी रिसर्च किया। फिर मुझे लगा कि यह कहानी दुनियाभर में लोगों तक पहुंचनी चाहिए। इसके लिए सलमान खान फिल्म्स से बढ़िया प्रोडक्शन और जी-5 से बढ़िया प्लेटफॉर्म कौन हो सकता है। बस एक क्लिक पर आप फिल्म देख सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pankaj Tripathi's film Kaagaz will be released on digital platform on January 7, will also be shown in select theaters of UP


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mn5GlK
https://ift.tt/2LFauq7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment