DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Tuesday, December 15, 2020

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'अलीगढ़' से लेकर 'फायर' तक, इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई गई हैं बायसेक्शुल रिलेशन की कहानियां

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही ढके हुए मुद्दों को उजागर कर नाजुक मुद्दों पर फिल्में बनाने का चलन है। अब तक इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जो बाइसेक्सुअल रिलेशन और किरदार दिखाती हैं। जहां एक तरफ नाजुक मुद्दा होने पर इस तरह की फिल्मों को विवादों का सामना करना पड़ा है वहीं कुछ फिल्में स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए दर्शकों की सराहना जीतने में कामयाब रही हैं। आइए जानते हैं एलजीबीटी समुदाय और किरदारों पर बनीं फिल्में कौन सी हैं-

शुभ मंगल ज्यादा सावधान

21 फरवरी 2020 में रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे व्यक्ति का रोल अदा किया जो एक आदमी से प्यार कर बैठता है। दोनों के रिश्ते को सोसाइटी में कैसे देखा जाता है और इस बीच दोनों की शादी कैसे होती है कहानी इस पर आधारित है। मजेदार डायलॉग और बेहतरीन एक्टिंग ने सभी दर्शकों को खूब हंसाया। फिल्म के जरिए एलजीबीटी समुदाय के संघर्ष को भी बखूबी दर्शाया गया है।

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

1 फरवरी 2019 में रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर ने लेस्बियन का रोल निभाया है। एक पंजाबी ट्रेडिशनल और कंजर्वेटिव फैमिली से ताल्लुक रखने वाली स्वीटी अपनी असलियत छिपाने की लाख कोशिश करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि क्यों समाज को बाइसेक्सुअल लोगों की तरफ नजरिया बदलने की जरूरत है।

डेढ़ इश्किया

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म डेढ़ इश्किया साल 2010 की फिल्म इश्किया का सीक्वल है। फिल्म में मुनिया (हुमा कुरैशी) और बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) की लेस्बियन लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में हैं। बाइसेक्सुअल किरदार निभाने हुए दोनों ही एक्ट्रेस ने बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया।

अलीगढ़

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने रामचंद्र सिरस का किरदार निभाया था जो भारतीय लेखक हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह प्रोफेसर पर स्टिंग ऑपरेशन कर उनके बाइसेक्सुअल होने का खुलासा कर उसे अपमानित किया जाता है। फिल्म को वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान स्टेंडिंग ओवेशन भी मिला साथ ही मनोज बाजपेयी को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

कपूर एंड सन्स

2016 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म कपूर एंड संस में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने गे का किरदार निभाया था। परिवार में चल रही अनबन के बीच फवाद लगातार अपने बाइसेक्सुअल होने के सच को छिपाने की कोशिश में लगे रहते हैं। एक्टर की परफॉर्मेंस को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। फवाद के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रतना पाठक, ऋषि कपूर जैसे कई अहम किरदार थे।

बॉम्बे टॉकीज

इस फिल्म में टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा और साकिब सलीम ने होमो-सेक्सुअल किरदार निभाए हैं। देव (रणदीप) एक शादीशुदा व्यक्ति हैं वहीं अविनाश (साकिब) अपने मां-बाप का घर छोड़कर घर ने निकल आए हैं क्योंकि उन्हें घरवालों को उनकी सेक्सुएलिटी पर शर्मिंदगी महसूस होती है। अपनी जिंदगियों में परेशान दो व्यक्ति एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। फिल्म में दोनों एक्टर का एक किसिंग सीन भी है जो काफी चर्चा में रहा था।

हीरोइन

फिल्म इंडस्ट्री पर बनी फिल्म हीरोइन साल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस माही अरोड़ा का किरदार करीना कपूर ने निभाया है जिनकी एक फिल्म के दौरान प्रोमिता रॉय से मुलाकात होती है। प्रोमिता एक बाइसेक्सुअल हैं और उन्हें ये बताने में कोई शर्मिंदगी नहीं होती। इस फिल्म में करीना और शहाना के कुछ बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं जहां दोनों ही एक्ट्रेस इंटिमेट होते नजर आई हैं।

मार्गेरिटा विद ए स्ट्रा

इस फिल्म में कल्की कोचलिन ने टीनेजर लैला का किरदार निभाया है जिसे ब्लाइंड गर्ल खानुम से प्यार हो जाता है। लैला अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर तब कन्फ्यूज हो जाती हैं जब उन्हें खानुम के साथ जेरेड नाम के लड़के से भी लगाव हो जाता है। ये फिल्म भले ही दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रही हो मगर फिल्म में कल्की की एक्टिंग सराहनीय है।

फायर

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म फायर में होमो-सेक्सुअल किरदार निभाकर शबाना आजमी और नंदिता दास ने हर किसी को हैरान कर दिया। जिस जमाने में एलजीबीटी समुदाय के बारे में बात करने पर भी पाबंदी थी उस समय फायर फिल्म ने स्टीरियोटाइप तोड़ने की कामयाब कोशिश की। फिल्म में 5 बार नेशनल अवॉर्ड विनर शबाना आजमी ने राधा का रोल निभाया है और नंदिता दास ने उनकी भाभी का। दोनों ही महिलाएं अपने पतियों से परेशान रहती हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगती हैं।

माय ब्रदर निखिल

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म माय ब्रदर निखिल एड्स एक्टिविस्ट डोमनी डिसूजा की असल कहानी पर आधारित है जिनका किरदार संजय सूरी ने अदा किया है। निखिल कपूर (संजय सूरी) के एचआईवी पॉजिटिव होने पर उन्हें घर निकाल जाता है। एचआईवी पॉजिटिव और गे होने के संघर्ष के दौरान उन्हें बहन अनामिका (जूही चावला) और उनके ब्वॉयफ्रेंड निगेल (पूरब कोहली) का सपोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shubh Mangal jyada savdhaan, Aligarh to Fire, these Bollywood films have shown stories of bisexual relation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34d0zOS
https://ift.tt/3r1z18Q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment