DecoreInHome News

here, you will get all the latest updates in Bollywood in Hindi and their interesting facts, new release movie, tv-show, web series, decorative arts and much more.

Wednesday, December 2, 2020

एक दूजे के हुए सचेत और परंपरा, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

म्यूजिक कंपोजर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की जोड़ी अब शादी के बंधन में बंध गई है। दोनों ने पिछले हफ्ते नोएडा में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए। कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए दोनों ने एक साथ कई गाने किए हैं। हालांकि कबीर सिंह के बेखयाली सॉन्ग से यह जोड़ी काफी चर्चा में आई थी। सचेत ने मंगलवार को अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर दी।

अपनी शादी की पहली फोटो शेयर कर सचेत ने परंपरा के लिए लिखा, पिछले 5 सालों से मेरे साथ रहने के लिए तुम्हारा दिल से शुक्रिया। काश मैं तुमसे और पहले मिला होता। जिससे अपनी लाइफ में मुझे और भी ज्यादा समय आपके साथ मिल पाता। हमने अपने कई दुखों और असफलताओं को हंसी में निकाल दिया। सिर्फ ये सोचकर कि एक दिन हम जरूर सफलता हासिल करेंगे।

सचेत ने आगे लिखा- आज मैं उन कई रातों को याद करता हूं, जो हमने अपने एक लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ बिना सोए गुजारी हैं। हमने कैसे अपने काम को हर जगह पहुंचाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि, हम एक होने के लिए बने हैं। जब पूरी दुनिया हमारे खिलाफ थी, तब मेरे साथ रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।

##

रिपोर्ट के अनुसार, शादी में सचेत ने परंपरा के लिए फिल्म 'मलंग' का 'हमराह' सॉन्ग गाया। दोनों ने अपने सॉन्ग 'नशीली आंखें' पर एक साथ डांस भी किया। कुछ दिन पहले ही दोनों ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। दोनों ने 28 नवंबर को सगाई की थी।

##

बता दें कि, सचेत और परंपरा 2015 में एक सिंगिंग रिऐलिटी शो में भी नजर आए थे। सचेत और परंपरा की जोड़ी ने कबीर सिंह, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और पल पल दिल के पास जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया है। अब इस जोड़ी का अगला प्रोजेक्ट शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' है।

यह भी पढ़ें

आदित्य-श्वेता की शादी की झलकियां:इस्कॉन मंदिर में आदित्य-श्वेता ने लिए फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं शादी की फोटो

उदित नारायण के बेटे की शादी:इस्कॉन मंदिर में आदित्य नारायण ने की श्वेता अग्रवाल से शादी, बरात में बेटे के साथ जमकर नाचे उदित नारायण

न्यूलीवेड कपल:सास के हाथ की बिरयानी एंजॉय करने के बाद पति अनस के साथ ड्राइव पर निकलीं सना खान, नकाब पहने हुए सामने आया वीडियो

प्रभुदेवा ने कर ली दूसरी शादी?:रिपोर्ट्स में दावा- प्रभुदेवा ने मुंबई बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी की, हाल ही में भतीजी के साथ जुड़ा था नाम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
sachet tandon and parampara thakur wedding photos viral on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oshCV5
https://ift.tt/2Vs7ejy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment